छत्तीसगढ़

सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण एवं टीबी मुक्त पंचायतों का सम्मान समारोह 25 जुलाई को

सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण एवं टीबी मुक्त पंचायतों का सम्मान समारोह 25 जुलाई को

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल करेंगे सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन

कवर्धा, 24 जुलाई 2025। कबीरधाम जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र के इतिहास में 25 जुलाई 2025 का दिन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में दर्ज होने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप तथा उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा के निरंतर प्रयासों से जिले के जिला अस्पताल कवर्धा में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। इसका लोकार्पण शुक्रवार को दोपहर 1 बजे उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इसके साथ ही टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले की 84 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

इस आयोजन की व्यापक तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा द्वारा की गई है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ श्री अजय त्रिपाठी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र तुर्रे को कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उपमुख्यंत्री श्री शर्मा के विशेष प्रयासो से जिला अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा के शुरू होने से जिले के हजारों जरूरतमंद मरीजों एवं उनके परिजनों को अब भारी राहत मिलेगी। पहले इस सुविधा के अभाव में मरीजों को निजी जांच केन्द्रों में महंगी जांच करवानी पड़ती थी या फिर उन्हें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई जैसे बड़े शहरों पर निर्भर रहना पड़ता था। अब यह सुविधा जिला अस्पताल में उपलब्ध होने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को महंगे इलाज की आवश्यकता में भारी खर्च से भी मुक्ति मिलेगी। यह स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जिले की एक बड़ी उपलब्धि है।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि यह आयोजन केवल एक मशीन के उद्घाटन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जिले के लोगों के लिए एक सशक्त स्वास्थ्य ढांचे की दिशा में सशक्त कदम है।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में दोपहर 1:15 बजे ऑडिटोरियम सभागार में टीबी मुक्त पंचायतों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें इन पंचायतों के प्रतिनिधियों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। यह सम्मान टीबी मुक्त भारत अभियान में ग्राम स्तर पर किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सार्वजनिक सराहना का प्रतीक होगा।
इस विशेष अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में कबीरधाम लोकसभा सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा, छत्तीसगढ़ गोसेवा आयोग अध्यक्ष श्री विशेषर पटेल, कृषक आयोग अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, नगरपालिका परिषद कवर्धा अध्यक्ष श्री चंदप्रकाश चंद्रवंशी, तथा भीजीएमएससी (छ.ग.) के अध्यक्ष श्री दीपक महस्के शामिल होंगे।
जिला स्वास्थ्य समिति कबीरधाम के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन में जिलेभर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और आमजन बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे। जिला प्रशासन ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं नागरिकों से कार्यक्रम में समय पर पहुंचकर सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है।
समाचर क्रमांक-766/ गुलाब कुमार

Related Articles

Back to top button