जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना चयन परीक्षा 2025-26 के परिणाम पर आपत्ति के लिए दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक

जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना चयन परीक्षा 2025-26 के परिणाम पर आपत्ति के लिए दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक कवर्धा, 22 जुलाई 2025। पं. जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना (संशोधित 2021) के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए विद्यार्थियों के चयन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है। यह परीक्षा 30 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें सम्मिलित विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों को कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है। जारी सूचना के अनुसार, यदि किसी विद्यार्थी को अपने प्राप्तांक या चयन के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वह दिनांक 25 जुलाई 2025 तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कबीरधाम के कार्यालय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति मान्य नहीं की जाएगी। इसके पश्चात मेरिट सूची अंतिम रूप से तैयार कर संबंधित विभाग को भेजी जाएगी। सभी विद्यार्थियों से समय-सीमा के भीतर दावा-आपत्ति दर्ज कराने की अपील की गई है।