छत्तीसगढ़

सावित्रीपुर विद्यालय में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के छह वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव का आयोजन…..

सावित्रीपुर विद्यालय में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के छह वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव का आयोजन….. सांकरा जोंक,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सावित्रीपुर में वर्ष 2019 में 22 जुलाई को संस्था के प्राचार्य पी सिदार सर के निर्देशन एवं वरिष्ठ व्याख्याता निर्मल साहू सर, बीडी साहू सर एवं सुभाष सिंह सर के मार्गदर्शन में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया था।जिसके अंतर्गत विद्यालय को हरियाली से परिपूर्ण बनाने के लिए विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए थे।6 वर्ष पश्चात इन वृक्षों की ऊंचाई एवं सुंदरता में वृद्धि हुई।विद्यालय परिसर में वृक्षों की छाया,सुंदर फूलों,हरियाली का आकर्षक स्वरूप मन को मोहित कर रहा है।22 जुलाई की तिथि को अविस्मरणीय बनाने के लिए 6 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय में ‘हरित विद्यालय स्वस्थ विद्यालय’ कार्यक्रम के अंतर्गत उत्सव का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर संकुल समन्वयक पीएल चौधरी सर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण,हरियाली संवर्धन एवं भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ जीवन दायिनी प्रकृति को संजोने का संदेश देना है। बीडी साहू सर ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है,बल्कि बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भाव विकसित करना है। विद्यालय में पर्यावरण को दैनिक जीवन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने बच्चों को बताया कि पौधे हमें स्वच्छ वायु,छाया,फल और जीवन देते हैं,इसलिए हमें वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए।वरिष्ठ व्याख्याता निर्मल साहू सर ने कहा कि आज के समय में वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है,बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा देने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम उन्हें प्रकृति के साथ जोड़ें और पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दें।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 10 पौधें लगाना चाहिए और उसका संरक्षण करना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठक एसएल पटेल सर ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को प्रेरित किया कि वह अपने घर और मोहल्ले में भी पौधे लगाए और उनका संरक्षण करें। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button