उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने जन्मदिन पर दिव्यांग खिलाड़ियों को दिया उपहार

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने जन्मदिन पर दिव्यांग खिलाड़ियों को दिया उपहार
1.52 लाख की खेल किट, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र और सहायक उपकरण का किया वितरण
कवर्धा, 19 जुलाई 2025। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विधायक कार्यालय कवर्धा में सामाजिक सरोकार का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पाँवरजली निवासी अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी श्री हरिहर सिंह राजपूत को तलवारबाजी खेल अभ्यास के लिए 1 लाख 52 हजार रुपये की लागत से विशेष खेल किट प्रदान की। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने जिले के अन्य दिव्यांगजनो को भी सहायता सामग्री वितरित की। इनमें 4 दिव्यांगों को बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्रायसायकल, 3 को व्हीलचेयर, 5 को श्रवण यंत्र तथा 1 को बैसाखी प्रदान की गई।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी हमारे समाज के सच्चे प्रेरणास्रोत हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकार और समाज का दायित्व है कि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग मिले, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उच्च मुकाम हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। यह वितरण सिर्फ एक सहयोग नहीं, बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की भावना को मजबूत करने का प्रयास है। कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, श्री मोतीराम चंद्रवंशी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे और उपमुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।




