छत्तीसगढ़
जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले आरोपी पर चैकी मल्हार पुलिस का प्रहारl

जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले आरोपी पर चैकी मल्हार पुलिस का प्रहारl
गंभीर धाराओ के तहत् अपराध दर्ज कर किया गया कार्यवाही
कायमी के चंद घंटो के अन्दर तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
दोनो आरोपीयो को भेजी गयी जेल
अप क० – 445 / 2025 धारा-108, 3(5) BNS
नाम आरोपी:ः- 01. अंकित कुमार निषाद पिता श्री मनोज निषाद उम्र 20 साल निवासी ग्राम सरसेनी चैकी मल्हार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ. ग. ।
- श्याम सुन्दर निषाद पिता श्री तिवारी केंवट उम्र 19 साल निवासी ग्राम सरसेनी चैकी मल्हार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ. ग. ।
विवरणः- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अपराध कायमी पश्चात् श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनीश सिंह भा.पु.से. द्वारा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झॉ एवं उप पुलिस अधीक्षक अनुविभाग मस्तुरी श्रीमान् लाल चन्द मोहले के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही करते हुये चैकी प्रभारी मल्हार ओंकारधर दीवान व हमराह स्टाफ प्र0 आर0 1339 मनोज राजपूत, आर0 797 अभिजीत कुर्रे के साथ प्रकरण के आरोपी अंकित कुमार निषाद पिता श्री मनोज निषाद उम्र 19 साल निवासी ग्राम सरसेनी चैकी मल्हार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ ग व श्याम सुन्दर निषाद पिता श्री तिवारी केंवट उम्र 20 साल निवासी ग्राम सरसेनी चैकी मल्हार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ० ग० को तलब कर पुछताछ करने पर दोनो ने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार किये। आरोपियो द्वारा अपराध करने आरोपियो का कृत्य अपराध सदर धारा सबूत पाये जाने से गिरफ्तारी के कारणो से अवगत कराते हुये विधिवत गिरफ्तार किया गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दिया गया । प्रकरण में विवेचना अपुर्ण होने समय की आवश्यकता होने से आरोपीयो का न्यायिक रिमाण्ड दिनांक 25.07.2025 तक तैयार कर स्वीकृति हेतु माननीय न्यायलय पेश किया गया था जहां से आरोपियो को जिला केन्द्रीय जेल बिलासपुर भेजी गयी है ।