सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हुआ रंगोली प्रतियोगिताका आयोजन
बच्चों को दी गई ट्राफिक नियमों की जानकारी
भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग के निर्देश पर 31 वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत को चिल्ड्रन पार्क सिविक सेन्टर भिलाई में ” सड़क सुरक्षा रंगोली प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं एवं शिक्षकों को सर्व प्रथम यातायात नियम के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया एवं यातायात नियम का सदैव पालन करने हेतु यातायात निरीक्षक भारती मरकाम के द्वारा शपथ दिलाया गया। इस प्रतियोगिता में एम.जी.एम स्कूल, सेक्टर-06, गुरूनानक स्कूल सेक्टर-06, शारदा विद्यालय रिसाली, शकुलतला विद्यालय रामनगर, श्रीनारायण गुरू विद्या भवन, कृष्णा हायर सेकेण्ड्री स्कूल, रिसाली, महर्षि दयानंद आर्य विद्यालय, कैलाश नगर के कुल-10 विद्यालय के 80 छात्राएं रंगोली प्रतियोगिता में शामिल हुए। आज के इस रंगोली प्र्रतियोगिता को तीन वर्गो मे ंविभाजीत किया गया था। पहला मीडिल स्कूल, कक्षा 6वीं से 8वीं, दूसरा हाई/हायर सेकेण्ड्री स्कूल तथा तीसरा समूह में आयोजित किया गया था। रंगोली प्रतियोगिता में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में उप सेनानी श्रीमती गंगा उपाध्याय, प्रथम वाहिनी छ.स.बल भिलाई के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिसे यातायात पुलिस द्वारा पुरूस्कार वितरण समारोह 17 जनवरी 2020 को सम्मानित किया जावेगा।
इसी प्रकार यात्रियों के सुरक्षित परिवहन को देखते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तृतीय दिन प्रथम वाहिनी छ.स. बल परिसर में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से यात्री बसों की जांच की गई। जिसमें वाहनों की फिटनेस, वाहन का कागजात तथा चालकों द्वारा स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण किया गया। जांच में 36 यात्रीें वाहनो को शामिल किया गया। जिसमें 24 वाहन फीट पाये गये तथा 03 बसों में रिफ्लेक्टर नहीं लगा पाया, 01 बस में मीटर खराब पाया गया, 01 बस में वीएलडीटी पिन नहीं पाया गया, 06 बस में प्रेशर/खराब हार्न पाया गया इस प्रकार कुल-12 बसों में खामियां पायी गई।