छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
शंकरार्चा टेक्रिकल में मैकेथाना के लिए टीमों का चयन 16 व 17 को
भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में 27 एवं 28 जनवरी को आयोजित होने वाले मैकेथॉन-2020 में भाग लेने के लिए अबतक राज्य एवं राज्य के बाहर से 150 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मैकेथॉन-2020 छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाला पहला ऐसा प्रोग्राम है जिसमें युवा इंजीनीयरो को अपनी प्रतिभा विभिन्न विषयों में दिखाने के अवसर मिलेंगे।
इस आयोजन में प्रिलिम राउंड में टीमों का चयन 16 व 17 जनवरी को होगा एवं चयनित टीमों का फाइनल 27 एवं 28 जनवरी को होगा। प्रिलिम राउंड में एनआईटी एवं आईआईटी के प्रोफेसर्स निर्णायक मंडल के रूप में सम्मिलित किये गए हैं। चेयरमैन आईपी मिश्रा ने समस्त प्राध्यापकों को इस आयोजन क़े लिए अग्रिम बधाई प्रेषित की।