छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति का लोक नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न

भिलाई। युवा दिवस मनाते हुए सृजन क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति जोन 1, खुर्सीपार ने अपना उन्नीसवांँ सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में युवा विधायक और महापौर देवेन्द्र यादव ने कहा कि, खुर्सीपार के बच्चों में ऐसी प्रतिभा है कि, वे राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना सकते हैं बस उन्हें अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की शुरूआत मांँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कुछ समितियों का भी सम्मान किया गया, जिनमें फ्रेन्डस क्लब, जन सुनवाई परिषद आदि थे। कुछ अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एल्डरमेन डी.नागमणी, बबीता भैसारे, सुनील गोयल, नरसिंह नाथ, राकेश राय, अरविंद राय व राजू गुन्टी पार्षद को शाल श्रीफ ल व मोमेन्टो देकर विधायक ने समिति की ओर से सम्मानित किया। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष डी.कामराजू ने किया विशेष अतिथि के रूप में उमाकांत, सुनील रामटेक आदि थे।

Related Articles

Back to top button