कुम्हारी पालिका में नपाध्यक्ष ने किया पीआईसी का गठन

उपाध्यक्ष रवि कुमार को मिला खाद्य तो मनहरण को मिला लोकनिर्माण विभाग
दुर्ग। कुम्हारी के नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने अपनी सात सदस्यीय प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) का गठन कर दिया है। इसमें पालिका उपाध्यक्ष के रवि कुमार को खाद्य, नागरिक आपर्ति पुनर्वास एवं नियोजन विभाग सौंपा गया है। इसी सात विभागों के लिए सलाहकार समिति के सदस्यों की भी घोषणा कर दी गई है।
नगर पालिका कुम्हारी के मौजूदा परिषद की पहली प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन कर दिया गया है। इसमें सात समितियों के प्रभारी तथा प्रत्येक समिति में पांच-पांच सलाहकार सदस्य नबाए गए। इसके गठन में अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग किया है। सभी प्रभारी कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित पार्षद है। किसी भी निर्दलीय को काउंसिल में बतौर प्रभारी शामिल नहीं किया गया है।
घोषित सूची में वार्ड क्रमांक 4 महामाया पारा वार्ड के पार्षद मनहरण यादव को आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण, वार्ड क्रमांक 20 भारतनगर की पार्षद श्रीमती जानकी ध्रुव को जल कार्य, वार्ड क्रमांक 14 कांजी हाउस से भाजपा के दिग्गज योगेश साहू को शिकस्त देने वाले ओमनाराण वर्मा को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, वार्ड क्रमांक 16 परसदा के पार्षद यजुवेन्द्र कुमार साहू को राजस्व एवं बाजार, वार्ड क्रमांक 18 डीएमसी तालाब पार के पार्षद एवं उपाध्यक्ष के रवि कुमार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति, पुर्नवास एवं नियोजन, वार्ड क्रमांक 11 कैलाश नगर की पार्षद नीतूू रावते को शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण तथा वार्ड क्रमांक 3 गणेश चौक के पार्षद थनेश पटेल को विधि व सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभारी बनाया गया है।