छत्तीसगढ़

कोटा पुलिस द्वारा छात्र जागरूकता अभियान एवम सियान चेतना कार्यक्रम का सफलता पूर्वक किया गया आयोजन।

कोटा पुलिस द्वारा छात्र जागरूकता अभियान एवम सियान चेतना कार्यक्रम का सफलता पूर्वक किया गया आयोजन।

  • *शासकीय कन्या शाला पुरानी बस्ती कोटा में बड़े पैमाने पर स्कूल के बच्चों के साथ शिक्षक शिक्षिका एवं प्रबुद्ध जन हुए शामिल **

कार्यक्रम में नशा मुक्ति, वृद्ध जनों की सेवा साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर किए गए विस्तृत चर्चा ।

विवरण – बिलासपुर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में ‘‘चेतना‘‘ अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर के तहत् बाल जागरूकता अभियान एवम *सियान चेतना कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके परिप्रेक्ष्य में बिलासपुर पुलिस के सभी थाना क्षेत्र में पृथक पृथक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी कड़ी में थाना कोटा क्षेत्र के शासकीय कन्या शाला पुरानी बस्ती कोटा में आज दिनांक 12/07/25 को कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे शामिल बच्चों को उनके भविष्य में आने वाली समस्याओं एवं उसके निराकरण के उपाय एवं बच्चों के कोमल मन में सकरात्मक विचारों के विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुये अभिभावकों को इस ओर विशेष ध्यान देने समझाईश दिया गया साथ ही अपने परिवार एवं आसपास निवासरत वृद्धजनों पर आदर भाव रखते हुए इनके जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव में सहानुभूति पूर्वक सेवा कर उनके द्वारा किए गए उपकारों का फर्ज पूरा करने समझाइस दिया गया, कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के प्राचार्य द्वारा इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम की सराहना किए । इसी कड़ी में थाना कोटा प्रभारी तोपसिंह नवरंग द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुये बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर बच्चों के उज्जवल भविष्य के सतत् विकास के साथ ही साथ वृद्ध जनों के सेवा सुश्रुषा करने हेतु लोगो में जागरूकता पैदा करने वाली इस कार्यक्रम को एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। इस प्रकार बिलासपुर पुलिस के कार्यक्रम सियान चेतना कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के दौरान थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग,सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार साहू पुलिस स्टाफ, स्कूली बच्चे, अभिभावक, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति महत्वपू

Related Articles

Back to top button