खराब सड़कों से नाराज छात्रों ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के काफिले को रोककर सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।

तखतपुर_ खराब सड़कों से नाराज छात्रों ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के काफिले को रोककर सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने आंदोलन करने वाले 13 छात्रों के विरूद्ध पुलिस ने 191,2 126,2 के तहत अपराध दर्ज आज गिरफ्तार कर लिया । कांग्रेस ने छात्रों के विरूद्ध अपराध दर्ज होने पर भाजपा सरकार दमनकारी नीति कहा। बरसात में बिलासपुर जबलपुर नेशनल हाईवे मार्ग जर्जर हो जाने और लगातार गढ्ढों के कारण सड़क दूर्घटना होने की वजह से नगर के छात्रों ने जन आंदोलन की चेतावनी दी थी आज विभिन्न कार्यक्रमों में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में शामिल होने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे और कार्यक्रम के पश्चात लगभग 3 बजे मनियारी पुल के पास जैसे ही पहुंचें थे तब दो दिन पूर्व नगर की खराब सड़कों के कारण हो रहे गढ्ढों को ठीक करने के लिए छात्रों ने जन आंदोलन की चेतावनी दी थी आज उसी आंदोलन को लेकर मनियारी नदी पुल के ऊपर छात्रों ने चक्का जाम किया हुआ था ठीक उसी समय जब तखतपुर से मुंगेली विधानसभा की ओर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के काफिले को देखकर पुल के सामने खड़े हो गए और जमकर शासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगे इस बीच पुलिस बल भी वहां खड़ा था पर छात्र वहां से नही हटे तब केंद्रीय मंत्री की पायलेटिंग गाड़ी वापस मुड़ गई इसके बाद पूरा काफिला वापस रूट बदलकर चला गया।
छात्रो को गिरफ्तार किया गया
तखतपुर मुंगेली मुख्य मार्ग मे मनियारी पुल के पास चक्का जाम करने वाले सभी 12 आरोपियों को तखतपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफतार जिसमे
➤ गिरफतार आरोपियों के नाम –
- बादल निर्मलकर पिता दिनेश उम्र 18 साल 05 माह निवासी वार्ड क्रमांक 03 तखतपुर ( शिक्षा 12 वी तक )
- इंद्राज सिंह ठाकुर पिता विरेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 19 साल वार्ड क्रमांक 01 चुलघट रोड तखतपुर ( शिक्षा 12 वी तक )
- विरेन्द्र उर्फ विरू ताम्रकार पिता तिलक उम्र 24 साल निवासी तमेर पारा तखतपुर ( शिक्षा 05 वी तक )
04 राजू निर्मलकर पिता दिलाराम उम्र 25 साल निवासी वार्ड 06 पाठकपारा तखतपुर जिला बिलासपुर ( शिक्षा 08वी तक )
05 शैलेन्द्र मानिकपुरी पिता स्व लक्ष्मण उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 चुलघट रोड तखतपुर ( शिक्षा 10 वी तक ) - करन गोस्वामी पिता दिलीप गोस्वामी उम्र 18 वर्ष 05 माह वार्ड क्रमांक 01 तखतपुर ( शिक्षा 09 वी तक )
- दीनु सिह ठाकुर पिता लक्ष्मण ठाकुर उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 तखतपुर ( शिक्षा 06 वी तक )
- अभय क्षत्री पिता राजू क्षत्री उम्र 19 साल निवासी कुम्हारपारा बरेला जिला मुंगेली ( शिक्षा 12 वी तक )
- दीपक यादव पिता लक्ष्मीकांत उम्र 19 साल निवासी बहुरता थाना तखतपुर जिला बिलासपुर ( शिक्षा 10 वी तक )
10 अमर निर्मलकर पिता संतन उम्र 20 साल साकिन टिकरीपारा तखतपुर जिला बिलासपुर ( शिक्षा 10 वी तक )
11 जय दीप श्रीवास पिता रेखा राम श्रीवास उम्र 18 साल 11 माह निवासी बहुरता थाना तखतपुर ( शिक्षा 12 वी तक ) - रवि श्रीवास पिता नकुल प्रसाद धुरी उम्र 20 साल निवासी मंडी चैक तखतपुर जिला बिलासपुर ( शिक्षा बीए अंतिम )
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा दिनांक 10.07.2025 को बिलासपुर मुगेली मुख्य मार्ग मे मनियारी पुल के पास तखतपुर मे चक्का जाम करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी करने हेतु निर्देश किया गया था, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अर्चना झा, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में तखतपुर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त प्रकरण में शामिल सभी 12 आरोपियों को आज विधिवत गिरफतार किया गया तथा पृथक से 170, 126, 135 (3) BNSS के तहत श्रीमान कार्यपालक दण्डाधिकारी तखतपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
12 छात्रों के विरूद्ध पुलिस ने 191,2 126,2 के तहत अपराध गिरफ्तार किया गया
कांग्रेस ने दमनकारी नीति बताया_ पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पाण्डेय ने आज आंदोलन करने वाले छात्रों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किए जाने पर कहा कि भाजपा सरकार की यह नीति रही है कि आंदोलनकारीयों और सच बोलने वालों को हमेशा दबाकर रखती है। जनता आने वाले समय में इन दमनकारी सरकार को सबक सिखाऐगी।