धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था मकर संक्रांति का पर्व, हो रहे हैं विभिन्न आयोजन

धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था मकर संक्रांति का पर्व, हो रहे हैं विभिन्न आयोजन
देवेंद्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- 14 जनवरी मंगलवार को धर्मनगरी डोंगरगढ़ में मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर नगर का मुख्य आयोजन मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत सुबह 10 बजे नीचे मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण से भगवान श्री राधाकृष्ण की भव्य
शोभायात्रा निकाली गई जो नीचे मंदिर से निकलकर गाड़ी पड़ाव चौक, खण्डूपारा, रेलवे चौक, बुधवारीपारा, अस्पताल चौक, गोलबाजार, जयस्तंभ चौक होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। यह भव्य शोभायात्रा बैंड बाजो, राऊत नाचा, पंथी नृत्य, शहनाई वादन, महिला मानस मंडली एवं कलश यात्रा के साथ अपनी-अपनी कला की छटा बिखेरती हुई निकली। उक्त शोभायात्रा
में घुमका, मानपुर, सनडीडीह, भरदाकला, डोंगरगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों से आये राऊत नाचा, पंथी नृत्य, शहनाई वादन एवं महिला मानस मंडली ने भाग लिया। उक्त शोभायात्रा में मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रघुवर अग्रवाल, मंत्री नवनीत तिवारी, प्रबंधक के के तिवारी, ट्रस्टी गोविंद चोपड़ा,बिरदीचंद भंडारी,संजय श्रीवास्तव, संजीव गोमास्ता सहित अन्य पदाधिकारी एवं ट्रस्टी शामिल थे। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया इसी क्रम में रेलवे चौक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तरुण हथेल ने भगवान श्री राधाकृष्ण की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा के बाद नीचे माँ
बम्लेश्वरी मंदिर के समीप रामायण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें आसपास की रामायण मंडलियों ने भाग लिया। इसी तरह नगर के रेलवे चौक स्थित शिव मंदिर व इंदिरा नगर स्थित सिद्ध बाबा की मजार में भी भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारा प्रसादी ग्रहण किया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100