छत्तीसगढ़

मंडल के सभी रेलवे अंडरपास में जलभराव को लेकर विशेष निगरानी, किए गए हैं आवश्यक प्रबंध!

मंडल के सभी रेलवे अंडरपास में जलभराव को लेकर विशेष निगरानी, किए गए हैं आवश्यक प्रबंध!

बिलासपुर- 05 जुलाई 2025

बिलासपुर मंडल प्रशासन द्वारा वर्तमान वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या से निपटने हेतु विशेष निगरानी एवं आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के निर्देशानुसार संबंधित विभागों द्वारा लगातार निरीक्षण कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

इस क्रम में मंडल के 18 चिन्हित रेलवे अंडरपास में निगरानी हेतु कर्मचारी तैनात किये गए हैं जिनके द्वारा 24 घंटे नियमित रूप से पानी के लेवल की निगरानी की जा रही है । जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही पंपिंग सेट, जेटिंग मशीन तथा अन्य उपकरणों की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत जल निकासी की जा सके। बिलासपुर स्टेशन यार्ड के दोनों छोर के अंडर ब्रिज में पानी के लेबल के अनुसार कार्य करने वाली आटोमेटिक विद्युत पम्प की सुविधा उपलब्ध है। यद्यपि अंडरब्रिज निर्माण करते समय ग्रेविटी फ्लो आफ वाटर को ध्यान में रखा जाता है जिससे पानी अंडर ब्रिज में नहीं ठहरता, फिर भी तेज बारिश के समय जल भराव होने पर पंप की सहायता से उसे निकाला जाता है जिससे राहगीरों को आवागमन में व्यवधान न हो एवं सुगम आवागमन संभव हो सके।
अंडर ब्रिजों की दीवारों पर जल स्तर के पैरामीटर दर्शाए गए हैं, और वहां संबंधित रेल पर्यवेक्षकों मोबाइल नंबर भी अंकित किया गया है ताकि राहगीरों द्वारा आवश्यकता होने पर तुरंत संपर्क किया जा सके ।

रेल प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि भारी वर्षा के दौरान अंडरपास का प्रयोग करने से पूर्व पूरी सतर्कता बरतें तथा जलभराव अथवा किसी भी समस्या या असुविधा की स्थिति में बोर्ड में प्रदर्शित नंबरों पर संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button