छत्तीसगढ़

यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा स्वच्छंद विचरण शील मवेशियों के गले में बांधी जा रही रेडियम पट्टी

🔹यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा स्वच्छंद विचरण शील मवेशियों के गले में बांधी जा रही रेडियम पट्टी
🔹 गोधन को दुर्घटनाओं से बचाने हेतु आम नागरिकों का मिल रहा बड़ा सहयोग
🔹 नेशनल हाईवे एवं प्रमुख मार्गो में मवेशियों के ब्लेक स्पॉट का लगातार किया जा रहा चिन्हांकन
🔹चिन्हित ब्लैक स्पॉट एवं सड़को के नजदीक ग्रामों में विशेष अभियान चलाकर ली जा रही आम नागरिकों का जन सहयोग
🔹सड़को पर मवेशियों को खुले में स्वच्छंद छोड़ने वाले मवेशियों के मालिकों की भी की जा रही पहचान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर नेशनल हाइवे एवं अन्य प्रमुख मार्गों में मवेशियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी नियंत्रण एवं रोक लगाने हेतु लगातार विभिन्न विभागों के साथ बैठक लेकर संबंधित विभागों को विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश एवं हिदायत दी गई है एवं किसी भी स्थिति में मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति ना बने इस हेतु आवश्यक प्रयास किए जाने निर्देशित की गई है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा नियमित रूप से नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं अन्य प्रमुख मार्गों पर मवेशियों के एकत्रीकरण एवं विचरण के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं से मानवीय क्षति एवं जीव जंतु एवं मवेशियों के आकस्मिक दुर्घटना जन्य होने के स्थिति को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा नियमित रूप से ऐसे मार्गों पर बैठे हुए मवेशियों एवं विचरण करते हुए घुमंतू मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी बांधी जा रही है ताकि वाहन चालकों को दूर से ही विचरण करते हुए मवेशियों की मार्गो पर वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके और दुर्घटनाओं से मवेशियों को बचाई जा सके।
यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा लगातार नेशनल हाईवे एवं अन्य प्रमुख मार्गो में रेडियम पट्टी घुमंतू मवेशियों के गले मे आसपास के यातायात मित्रों एवं जन सहयोग से लगाई जा रही है इसके तहत पेंड्रीडीह बाईपास, बोड़सरा, अमसेना, बेलमुंडी संबलपुरी, भोजपुरी टोलप्लाज, हाई कोर्ट रोड, तालापारा, मुढ़ी पारा एवं अन्य प्रमुख मार्गों से लगे ग्रामो के आसपास स्थित मवेशी ब्लैक स्पॉट जगह पर सघनता के साथ रेडियम पट्टी लगाए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
विदित हो कि बरसात के दिनों में घुमंतू मवेशियों को साफ और सूखे सड़कों पर बैठने से मक्खियों एवं अन्य कीट पतंगो से राहत मिलती है साथ ही जमीन के गीलापन से भी निजात मिलता है जिसके कारण यह सड़क के सुखे जमीन पर बैठते हैं।
यह भी विदित हो कि सड़क के मध्य में बैठना के कारण सड़कों पर चलने वाले वाहनों से तेज हवा से कीट पतंग एवं मक्खियों से छुटकारा पाने के लिए मवेशियों के द्वारा ऐसी जगह का चिन्हकन किया जाता है जहां पर दोनों ओर से गाड़ियां गुजरे और उनके हवा से उनके ऊपर बैठने वाली कीट पतंग मक्खियों से निजात मिल सके। प्राकृतिक रूप से मवेशियों के इस स्वभाव के कारण मवेशी अक्सर सड़कों के बीच में बैठ जाते हैं जिससे कई बार वाहन चालकों के तेज रफ्तार गाड़ियों से सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति बनती है जिससे न सिर्फ मवेशियों की आकस्मिक सड़क दुर्घटना होती है अपितु इस सड़क दुर्घटनाओं में कई बार मानवीय क्षति की स्थिति भी निर्मित होती है।
अतः इस बरसात के अवसर पर मवेशियों को प्रमुख मार्गो से हटाने हेतु यातायात पुलिस बिलासपुर, नगर निगम एवं नेशनल हाईवे के अधिकारी कर्मचारी सतत प्रयास रत हैं परंतु इसमें विशेष भूमिका मवेशियों के मालिकों को भी निभाने की आवश्यकता है अगर वे अपने-अपने मवेशियों को खुले में नहीं छोड़ेंगे और स्वच्छंद रूप से उन्हें घूमने या विचरण करने हेतु छोड़ देंगे तो न सिर्फ उनके मवेशियों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है अपितु उनके मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाओ की स्थिति भी निर्मित हो सकती है।
अतः आम नागरिकों से अनुरोध है कि मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में किसी भी व्यक्ति की दुर्घटना की स्थिति निर्मित ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में रेडियम पट्टी लगाए जाने में सहयोग प्रदान करें ताकि मवेशियों को रात्रि के समय वाहन चालकों के द्वारा दूर से ही देखकर वाहनों की गति पर नियंत्रण की जा सके और असमय सड़क दुर्घटनाओं से बची जा सके।
इस कार्य में यातायात पुलिस बिलासपुर के सभी टेंगों, पॉइंट ड्यूटी पर लगे हुए समस्त अधिकारी कर्मचारी व बीट एवं हाइवे पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों कर्मचारियों, यातायात मित्रों एवं आमजन द्वारा उल्लेखनीय भूमिका निभाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button