पेड़-पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण : डॉ. सोमनाथ

पेड़-पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण : डॉ. सोमनाथ
छात्रों ने पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
बिलासपुर, 04 जुलाई 2025/शहर के कोनी स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में एक पेड़ मां के नाम 2.0 थीम पर आधारित वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्काउट, गाइड और एनएसएस के छात्रों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मुख्य आयुक्त, भारत स्काउट एवं गाइड डॉ. सोमनाथ यादव रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस डॉ. मनोज सिन्हा, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय यादव, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री महेंद्र कुमार टंडन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या श्रीमती रुनकी अम्बष्ट ने की। कार्यकम उप-प्रधानाचार्य श्री रमन मिश्रा के निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रणव शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, नितेश लोनीया, लखी रानी दत्ता, हेमलता, पद्मा गुप्ता की स्काउट, गाइड टीम और मनोज पासला, अमित खेडकर जैसे एनएसएस शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि पेड़-पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण होते हैं। पेड़ हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इसलिए हम सभी को वर्ष में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। डॉ. सोमनाथ ने बताया कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा 7 जुलाई को राज्य के सभी जिला केंद्रों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वृक्षारोपण के महत्व को समझा। साथ ही उन्होंने पौधरोपण कर संरक्षण करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता फैलाना था। स्कूल प्रशासन और छात्रों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।