छत्तीसगढ़
क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।
♦ स्पोर्ट्स टीचर के रास्ता रोककर शराब पीने के लिए मांगे पैसे
♦ पैसा नहीं देने पर क्षुब्ध होकर धारदार चाकू दिखाकर डरा धमकाकर स्कूटी में किया तोड़फोड़।
♦ घटना कारित कर आरोपी हो गया था फरार।
♦ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपी
नीरज पवार उर्फ शिकारी पिता ज्ञानचंद्र पवार उम्र 22 वर्ष निवासी जबड़ापारा मुनिबाबा गली सरकण्डा।