छत्तीसगढ़
थाना सीपत द्वारा उड़ीसा से गांजा सप्लायर महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

♦ थाना सीपत द्वारा उड़ीसा से गांजा सप्लायर महिला आरोपी को किया गिरफ्तार
♦ अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले के विरूद्ध ईण्ड टू ईण्ड विवेचना के तहत् फरार आरोपिया को उडीसा से किया गया गिरफ्तार।
♦ आरोपियों के कब्जे से 22.345 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 3,36,000 रू पूर्व में किया गया है बरामद।
♦ पूर्व में 2 आरोपी ग्राम मटियारी एवं उडीसा से फरार आरोपिया को किया गया है गिरफ्तार।
♦ आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपिया
मिनाती साहू पति दशरथ साहू उम्र 40 साल निवासी बिरनरसिंह मौपडा थाना बौध जिला बौध(ओडीसा)