यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल चिंगराजपारा में लगाई गई यातायात की पाठशाला

■ यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल चिंगराजपारा में लगाई गई यातायात की पाठशाला
■ छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में समझाइस देते हुए उसके पालन के प्रति बनाई गई संवेदनशील
■ यातायात पुलिस बिलासपुर के यातायात जागरूकता अभियान के संवाहक रूप में कार्य करते हुए उनके माध्यम से उनके माता-पिता, अभिभावकों को भी प्रेरित करने दी गई संदेश
■ बिलासपुर पुलिस द्वारा संचालित “शियान चेतना कार्यक्रम” एवं “चेतना पर्यावरण मित्र” के तहत किए गए विभिन्न प्रस्तुति
■ “चेतना पर्यावरण मित्र” के तहत “यातायात जागरूकता वृक्षारोपण अभियान” के क्रम में स्कूल प्रांगण में उपस्थित अतिथियों के द्वारा लगाई गई वृक्षारोपण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा चलाए जा रहे "यातायात की पाठशाला कार्यक्रम" के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व मे सभी स्कूल, कॉलेज एवं सार्वजनिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलो में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिले में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आमजन को यातायात के नियमों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है तथा यातायात के नियमों के पालन हेतु सभी को समझाइस दी जा रही है। इसी क्रम में स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिंगराजपारा में "यातायात की पाठशाला" यातायात जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान उल्लेखनीय भूमिका निभाई गई थी उसे देखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती वंदना से हुई, तत्पश्चात अतिथियों का अभिनंदन किया गया इसके पश्चात स्कूल के छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य आदि का प्रदर्शन किया। यातायात पुलिस बिलासपुर की ओर से हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह द्वारा देशभक्ति गीतों एवं यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा निर्मित यातायात नियमों पर आधारित मेलोडियस गीतों का मधुर गायन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के द्वारा यातायात नियमों को छात्र-छात्राओं को समझाते हुए छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाए जाने व छात्र छात्राओं के माध्यम से उनके परिजनों को भी वाहन चालन के दौरान सदैव यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चालन करने हेतु संदेश हस्तांतरित कर जागरूक करने हेतु समझाइस दी गयी। इस दौरान सेवानिवृत्ति उप निरीक्षक उमाशंकर पांडे के द्वारा यातायात निर्देशांक एवं संकेतकों के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया तथा सड़कों पर चलते हुए सदैव यातायात निर्देशांकों और संकेतकों का पालन करते हुए सड़कों पर चलने हेतु समझाइस दी गई तथा आए हुए समस्त जनप्रतिनिधियों एवं शाला विकास समिति के सदस्यों ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति सदैव ध्यान देने हेतु सतर्क रहने समझाइस दी गई। उक्त कार्यक्रम में यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा चलाए जा रहे "शियान चेतना" कार्यक्रम के तहत सभी छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ जनों एवं बुजुर्गों के सम्मान करने और उनके सदैव हाल-चाल एवं कुशल छेम जानकर उन पर विशेष ध्यान रखने हेतु बच्चों को समझाइस दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे "चेतना पर्यावरण मित्र" और "एक पेड़ मां के नाम" के तहत स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया और उपस्थित अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में प्राण वायु और माँ वसुंधरा की हरियाली के लिए वृक्षारोपण की गई। अंत में सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन हेतु सार्वजनिक रूप से शपथ दिलाई गई एवं सभी बच्चों न सदैव यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, शाला विकास समिति के सदस्यगण, स्कूल के पूर्व एवं वर्तमान प्राचार्य, सेवा निवृत्त उप निरीक्षक उमाशंकर पांडेय, विद्यालय के सभी शिक्षकगण व बहुतायत में छात्र छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।




