खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ब्रह्माकुमारी संस्थान में सम्मानित किए गए लोक कलाकार

चरोदा में हुए आयोजन में प्रदेश भर से पहुंचे कला व संस्कृति से जुड़े लोग

भिलाई । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्ञान मोती भवन आदर्श नगर चरोदा में 29 जून को कलाकार सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के दूर दराज से अलग अलग विधा के सिद्ध कलाकारों को केंद्र की बहनों ने गमछा व उपहार भेंट कर सम्मानित किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कबीर भजन लोक गीत गायक गीतकार संगीतकार आकाशवाणी दूरदर्शन एवं फिल्म कलाकार एवं छत्तीसगढ़ कलाकार विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवल दास मानिकपुरी थे। विशिष्ट अतिथि गायक कलाकार मानसिंह पटेल थे। मुख्य वक्ता के रुप में रायपुर से पहुंची राज योगिनी  चंद्रकला एवं शिवानी विशेष रूप से उपस्थित थी।  मुख्य अतिथि नवल दास मानिकपुरी ने अपने उद्बोधन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान को मोक्ष का मार्ग और सभी कलाकारों को एक परिवार का बताया। उन्होंने इस आयोजन के लिए संस्थान का आभार जताया। रायपुर की चंद्रकला ने नशा मुक्ति पर जोर दिया वहीं विशेष अतिथि मानसिंह पटेल ने भी सारगर्भित बातें रखी। मंच संचालन गरिमा व हरीश साहू ने किया। केंद्र की संचालिका शिवानी ने सभी अतिथियों और कलाकारों का आभार व्यक्त किया।
मीरा का भजन सुनाकर समां बांध दिया मानिकपुरी ने
कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों ने गीत संगीत की प्रस्तुति दी। वहीं सभी कलाकारों की खास फरमाइश पर नवल दास मानिकपुरी ने मीरा का भजन ‘ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन’ गाकर समा बांध दिया।
इनका किया सम्मान
आयोजन में प्रमुख कलाकारों का सम्मान किया गया। इनमें भगवती साहू, हरीश साहू, केशव साहू,उकेश वर्मा, पीलाराम शर्मा, भेखराम देवांगन, मधु यादव, कौशल यादव, राजकुमार बंजारे,चमन वर्मा , चैतराम साहू, संतराम यादव, हेमन्त मढरिया, चिंताराम साहू,सोहन साहू,भरत यादव, विजय घृतलहरे, नवीन यादव, खोमेश यादव, अर्जुन पेंड्रीडीह , जागेश्वर साहू, लीलाधर वर्मा, नारायण दास मानिकपुरी, रमेश सिंह ठाकुर, चेतन देवांगन, कुमारी निषाद, रुही साहू, ढालचंद यादव, शाश्वत पांडेय,विमल विश्वकर्मा, चमेली निषाद, रामकुमार साहू, टीकम पटेल, प्रमोद पटेल, लालाराम पटेल, नरेंद्र यादव, नंदकुमार,बाल मुकुंद मढरिया, विनोद साहू, मनोज निर्मलकर, चिंता राम साहू, विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button