खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाधर्म

बेटियों का किया सम्मान, रक्तदान करने उमड़े नौजवान

अंजुमन हुसैनिया कमेटी की ओर से कर्बला के शहीदों की याद में जारी है आयोजन

भिलाई । मुहर्रम के मौके पर शहर के सभी इमामबाड़ों पर परचमे इस्लाम फहराने के साथ-साथ फातिहा ख्वानी ढोल, ताशे, अखाडो का खेल, तकरीरी प्रोग्राम, मिलाद शरीफ, नौहा व कुरआन ख्वानी जारी है।


अंजुमन हुसैनिया कमेटी की ओर से सड़क- 20, जोन-1, खुर्सीपार में तमाम आयोजन अल्लामा मौलाना सैयद आलमगीर अशरफ अशरफी उल जिलानी की सरपरस्ती में हो रहे हैं। एक जुलाई मंगलवार 5 मुहर्रम को यहां मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर और प्रतिभावान बेटियों के इस्तकबाल का प्रोग्राम रखा गया। यहां बाद नमाज जोहर दोपहर में ठीक 1:30 बजे आलिमा रुखसाना की तकरीर हुई। वहीं इसी दौरान मेडिकल एवं रक्तदान शिविर रखा गया। मेडिकल कैम्प में आरोग्यम हॉस्पिटल से डॉक्टर मोहित और डॉक्टर बाली वर्मा ने अपनी सेवाएं दी। रक्तदान शिविर में खून देने नौजवान उमड़ पड़े। पूरे शिविर में नौजवानों ने कुल 32 यूनिट खून दिया। आयोजन में 8 वीं, 10 वीं और 12 वीं में प्रथम स्रेणी में उत्तीर्ण बेटियों का सम्मान किया गया। इस दौरान भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर जनरल मैनेजर एमआरके शरीफ मुख्य अतिथि थे।

उन्होंने बच्चियों का सम्मान करते हुए कहा कि तालीम ही हमारी सबसे बड़ी दौलत है और बेटियों को तालीम दिलाने हमेशा आगे रहना होगा। इस दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय संगठन हजरत बीबी फातिमा जोहरा कमेटी और अल मदद वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसाइटी का विशेष रूप से सम्मान किया गया। जिसमें बीबी फातिमा कमेटी की ओर से नसीम सुल्ताना, शाहीन खान, शबनम खान, अक्सा अली, रजिया बानो और शमीम अशरफी सहित अन्य मौजूद थे। वहीं अल मदद की ओर से अंजुम अली, डॉक्टर आसमा बेगम और रशीदा खातून सहित अन्य मौजूद थे। आयोजन में के.सुरेश जी, गनी खान, हजरत बिलाल मस्जिद हुडको के सदर शाहिद अहमद रज्जन, शब्बू खान, मुश्ताक अली, कमालुद्दीन अशरफी, माधव राव, जलालुद्दीन आमीन खातून, हज्जन सोगरा, नजमा बेगम, जून, फरीदा, शमशुन बानो, मुसर्रत बानो, नन्हू, रईसा, शेख शबनम , तबस्सुम बानो और आसिया खातून सहित अन्य भी मौजूद थे।

 

इन बच्चियों का किया इस्तकबाल

 

आयोजन में 8 वीं, 10 वीं और 12 वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बेटियों का सम्मान किया गया। इनमें माहफिजा निशा, मंतशा शेख निसा, शमा परवीन, आफरीन बानो, क्लास 10 से आईना बानो, जोया फातिमा, रीहम निदा  खान, परवीन बानो, अफ़शा परवीन, शाइस्ता, अक्सा बानो, अरीबा सिद्दीकी, 8 वीं कक्षा से सना परवीन, शाफ अंसारी, रेशमा शेख मंसूरी, यास्मीन, फौजिया नाज़, आलिया सिद्दीकी, शबीना परवीन, शाहीन खातून, बुशरा सिद्दीकी, करिश्मा खान, अरफना परवीन, और हमीरा शेख शामिल हैं।

 

रक्तदान में इनकी रही भागीदारी

मुहर्रम के मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में हुसैन अली, आरिफ अयूब, मोहम्मद शमीम, पीर हुसैन, जमालुद्दीन, बन्ने खां, अनवर अली, अफजल अली, इरफान खान बब्बू, अरशद अली, मुश्ताक अली, जावेद खान, कमालुद्दीन, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सादिक, कुद्दुस मोहम्मद और बशीर अली सहित अन्य ने अपनी भागीदारी दी। सभी रक्तदाताओं को अंजुमन हुसैनिया की तरफ से हेलमेट व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

जामा मस्जिद सेक्टर-6 में तकरीर आज से

 

जामा मस्जिद सेक्टर 6 में ज़िक्र ए शोहदा ए कर्बला गुरुवार 03 जुलाई से 05 जुलाई तक रोज रात बाद नमाज़ ईशा रात 09:30 से 10:30 बजे तक रखा गया है। जिसमें 3 जुलाई को हज़रत अल्लामा मौलाना सैयद नैयर अशरफ अशरफी उल जिलानी किछौछा शरीफ (यूपी.) की तकरीर होगी। वहीं 4 जुलाई शुक्रवार और 5 जुलाई शनिवार को मस्जिद के इमाम-खतीब हाफिज इकबाल अंजुम अशरफी कर्बला के शहीदों का बयान करेंगे। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने अकीदतमंदों से शामिल होने की गुजारिश की है।

 

आज जाएंगे कर्बला की मिट्टी लेने

 

मुहर्रम की सातवीं तारीख 3 जुलाई को भिलाई के तमाम ताजियादार अपने-अपने इमामबाडो व चौक से ढोल-ताशे व अखाडो के साथ रात लगभग 9 बजे कर्बला मैदान जीई रोड से मिट्टी लेने पहुंचेंगे  और वहा से अपने-अपने इमामबाड़ों और चौक पर पहुंचेगे। इसके बाद सभी इमामबाडो से रात में छोटी चौकी व मेहंदी निकलेगी, जो अपने अपने इमामबाडो पर गश्त करेगी।

Related Articles

Back to top button