छत्तीसगढ़

अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाला आरोपी चढ़ा kota पुलिस के हत्थे **

*अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाला आरोपी चढ़ा kota पुलिस के हत्थे **
धारा 34(2)आबकारी एक्ट

कुल जप्त – 23 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कुल कीमती 4600 रू

नाम आरोपीगण : –

1- लखन डाहिरे पिता इतवारी डाहिरे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लोकबंद थाना कोटा

विवरणः- मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। आज दिनांक 01.07.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लोकबंद निवासी अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब को बिक्री कर रहा है कि, मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारिओ को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार व श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर ग्राम लोकबंद में रेड कार्यवाही करते हुये आरोपी लखन डाहिरे पिता इतवारी डाहिरे उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 23लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तोपसिंग नवरंग, प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश यादव , आरक्षक 40 सुरेंद्र जांगड़े, आरक्षक 212 प्रफुल्ल यादव का विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button