छत्तीसगढ़

आरापियो के विरुद्ध किया गया एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही ।

नशे के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार।
♦ आरापियो के विरुद्ध किया गया एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही ।
♦ आरोपी के पास से 440 नग नशीली टेबलेट कीमती 3432 रूपये किया गया जप्त।
♦ तारबाहर पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही।

नाम आरोपी- 1. कुणाल रजक पिता मनोज कुमार रजक उम्र 19 साल यादव मोहल्ला टिकरापारा बिलासपुर छ ग
2. राहुल कुमार पाटले पिता संतोष पाटले उम्र 24 साल सा वार्ड क्रमांक 05 रानीपारा रतनपुर बिलासपुर

विवरण -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.06.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि पुराना बस स्टैंड के पास टिकरापारा निवासी कुणाल रजक अपने एक अन्य साथी के साथ जो सफेद कलर का टी शर्ट पहना है अवैध रूप से नशीली दवाई रखकर बिक्री कर लाभ अर्जित कर रहा है उक्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा रेड कार्यवही करने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं निरी. कृष्णचंद सिदार थाना प्रभारी थाना तारबाहर एवं एसीसीयू प्रभारी अजरूद्दीन के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर पुराना बस स्टैंड पहुंचकर घेराबंदी का रेड कार्यवाही किया उक्त आरोपिगणों के कब्जे से 440 नग नशीला टैबलेट जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार प्रधान आरक्षक सालिक राम कर्ष आरक्षक राहुल राजपूत, रूपलाल चंद्रा,मोहन कोर्राम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button