महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस

महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस
बिलासपुर, 01 जुलाई 2025/अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर शासकीय माता शबरी नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चित्रकला, भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. के. भण्डारी द्वारा नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई तथा मादक पदार्थाें के सेवन के रोकथाम हेतु प्राचार्य द्वारा छात्राओं को संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि छात्राएं स्वयं नशे से दूर रहें एवं अपने परिवार एवं आस पड़ोस में भी जागरूकता फैलाएं। उन्होनें यह भी कहा कि मोबाईल का अधिक और अनावश्यक प्रयोग भी एक नशा है, इससे बचना भी आवश्यक है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में भाग लिया। प्राचार्य डॉ. के. के. भण्डारी के निर्देशन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. यतिनंदिनी पटेल तथा आभार प्रदर्शन डॉ. बेला महंत द्वारा किया गया।