श्रम कानूनों पर एक दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा बीएमडीसी में कार्यपालकों के विचार-विनिमय हेतु श्रम कानूनों पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे ने बतौर मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक डी पी सतपथी की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दुबे ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजन की सराहना करते हुए संबंधित फैकल्टीज़ द्वारा प्रतिभागियों को बहुमूल्य इनपुट उपलब्ध कराये जाने हेतु आह्वान किया। इस दौरान डी पी सतपथी ने बीएसपी के कार्यपालाकों के लिए इस तरह के कार्यक्रम के महत्व को रेखाँकित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक एचआरडी सौरभ सिन्हा ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को नए सिरे से मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा पुनर्जीवित किया गया है।
कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक एचआरडी अरविन चन्द्र गोयल ने आभार व्यक्त किया तथा उप महाप्रबध्ंाक एचआरडी-बीएमडीसी मुकुल सहारिया ने इस कार्यक्रम का संचालन किया।
इस दौरान उप महाप्रबंधक एचआरडी अमूल्य प्रियदर्शी द्वारा कारखाना अधिनियम और औद्योगिक विवाद अधिनियम पर सत्रों का आयोजन किया गया। इसी प्रकार उप महाप्रबंधक कार्मिक सुश्री आर रंजनी ने कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम पर सत्र का संचालन किया। जबकि प्रबंधक कार्मिक एम डी रेड्डी एवं प्रबंधक कार्मिक व्ही रामा राव द्वारा संयुक्त रूप से ठेका श्रमिक प्रबंधन पर सत्र का संचालन किया गया।