छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छावनी में रामायण प्रतियोगिता का हुआ समापन

विधायक देवेन्द्र यादव और हलवाई समाज के राष्टीय अध्यक्ष मोहनलाल हुए शामिल

भिलाई। वार्ड 28 पुरानी बस्ती ग्राम छावनी में 56वां रामायण प्रतियोगिता समापन अवसर की ओर जिसमें 36 रामायण गायन पार्टी पहुंचकर अपनी प्रस्तुती दे रही है। उल्लेखनीय है कि यहां रामायण प्रतियोगिता 1964 से निंतर हर वर्ष जनवरी में आयोजित की जाती हैए जिसमें सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से दो दर्जन से अधिक मानस मंडली ने आने की स्वीकृति प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई महापौर देवेन्द्र यादव, कार्यक्रम के अध्यक्ष समाजसेवी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हलवाई गुप्ता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल गुप्त उपस्थित होकर मुख्य अतिथि, अध्यक्ष का उत्तरदायित्व निभाकर छावनी की जनता और रामायण प्रेमी मंडली और श्रोताओं को धन्यवाद देते हुए 1964 में जो संस्कारी युवक रामायण प्रतियोगिता प्रारंभ किया।

श्री चमार राय ओझा, जीवराखन प्रसाद शर्मा, गुनखान दास, वैष्णव वसंत दुबे, दुजेराम वर्मा को याद कर उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि वह तो अपनी जीवन सार्थक कर ग्राम छावनी के लोगों के जीवन को तारणे का आधारशिला रख गये हैं। मैं उनके माता-पिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी संतान दिया कि स्वयं और माता-पिता के जीवन को भी धन्य कर दिया है। आज उसी मसाल को छावनी के जगमोहन दुबेए धनुषलाल यादव, थानुराम छोर, भगवान लाल बंछोर, भुवनलाल वर्मा, चैताराम साहू, गुरूजी देवकुमार बोरकर, गुप्ता जी के साथ एमएल गौर, कृष्णा सिंह उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए। प्रतियोगिता में शामिल प्रत्येक मानस मंडली को 1501 रूपए के साथ श्रीफल देकर सम्मान किया जा रहा है और सभी सम्मिलित मंडलियों को भोजन और आराम की व्यवस्था की जाती है। मोहनलाल गुप्ता का 33वां वर्ष है, उपस्थित रहकर तन, मन, धन से कार्यक्रम को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर बाल रामायण मंडली प्रमुख जगमोहन दुबे द्वारा शाल, श्रीफल से गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button