छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी प्रबंधन लीज नवीनीकरण और प्रापर्टी टेक्स पर ले शीघ्र निर्णय नही तो होगा व्यापार बंद

भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कामर्स की हुई बैठक में कहा पदाधिकारियों ने

भिलाई। भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को सेक्टर 10 कॉफी हाउस में संपन्न हुई। बैठक में व्यापारियों को नगर सेवा विभाग से हो रही परेशानियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। चर्चा के पश्चात ज्ञानचंद जैन ने नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक से दूरभाष पर चर्चा कर आग्रह किया कि वर्ष 2011-12 एवं 12-13 के प्रापर्टी टैक्स के संदर्भ में बीएसपी का मैनेजमेंट शीघ्र अति शीघ्र निर्णय लेते हुए व्यापारियों को राहत दे। व्यापारियों को अनावश्यक तंग न करने की हिदायत भिलाई इस्पात संयंत्र को देते हुए व्यापारियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव भरकर नगर सेवा विभाग को समस्याओं को सुलझा ने और लंबित लीज नवीकरण प्रक्रिया  के संदर्भ में की गई कार्रवाई से अवगत कराने 7 दिनों का समय दिया है। 7 दिनों के अंदर नगर सेवा विभाग यदि कोई सम्मानजनक प्रयास कर हल निकालता है तो व्यापारी प्रबंधन के साथ मिलकर कार्य करेंगे अन्यथा शहर के व्यापार को जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में टाउनशिप का संपूर्ण  व्यापार बंद किया जा सकता है इससे होने वाली विषम परिस्थितियों के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। बैठक में राम किशन मुंदड़ा, दिनेश सिंघल, श्रीनिवास खेडिया, राम कुमार गुप्ता ,देवेंद्र जैन ,ज्ञानचंद बाकलीवाल ,सुरेश रत्नानी वृंदावन पंडा ,अतुल जैन, संसार सिंह गौर, पी एल पाठे , राकेश जैन, अजय कनोजिया, ललित अग्रवाल ,तुलसीदास भम्भवानी, तविंदर सिंह, जेएस भट्टी सहित अनेक व्यापारी बैठक में उपस्थित थे। बैठक में सव सम्मत प्रस्ताव पास कर संपूर्ण सेक्टर क्षेत्र  में  व्यवस्थित कार्य योजना को अंतिम रूप देते हुए सभी सेक्टर्स में प्रतिनिधियों की घोषणा की गई जो जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित किए जाने वाले बंद में सहभागी बनेंगे। उन पर जिम्मेदारी होगी अपने-अपने बाजार क्षेत्र के व्यापारियों को सूचित कर नगर सेवा विभाग की कार्यशैली से अवगत कराएं। व्यापारियों ने एकमत होकर लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया राज्य शासन के नियमों के तहत किए जाने की मांग पुन: दोहराई है । ज्ञानचंद जैन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दास गुप्ता से आग्रह किया है कि वह जिलाधीश दुर्ग सांसद दुर्ग विधायक भिलाई आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई की भावनाओं का सम्मान करें और बैठकों में लिए गए निर्णय पर शीघ्र अति शीघ्र अमल करें। वर्तमान में व्यापारियों द्वारा 1 दिन के सांकेतिक हड़ताल की जा रही है और इससे भी समस्या का हल नहीं हुआ तो टाउनशिप का बाजार एक सप्ताह के लिए भी बंद हो सकता है।

Related Articles

Back to top button