छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खुर्सीपार शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन

विधायक देवेन्द्र यादव व सीएम के ओडएसडी बंछोर हुए शामिल

भिलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जोन 2 वार्ड 35 खुर्सीपार स्कूल का वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि देवेन्द्र यादव महापौर एवं विधायक भिलाई अध्यक्षता मनीष बंछोर ओ एस डी मुख्यमंत्री छ ग शासन एवं विशेष सम्मानित अतिथि के रूप डी कामराजू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी खुर्सीपार, श्रीमति प्रभा राव थाना प्रभारी महिला थाना भिलाई, श्रीमति कृष्णवेणी पार्षद, सुनील गोयल एल्डरमेन, राजेन्द्र राव प्रभारी शिक्षा नगर निगम,  उपस्तिथ थे । इस अवसर पर श्रीमति प्रभा राव ने उपस्तिथ शाला परिवार व छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाएं व महिला सुरक्षा के प्रति भी जागरूक होना जरूरी है रंगारंग सफल आयोजन के लिए जनभागीदारी समिति व शाला परिवार को बधाई दी ।

मुख्यतिथि देवेन्द्र यादव ने कहा इस वर्ष लगातार इस शाला में मेरा आगमन होता रहा है पिछले सत्रों की तुलना में वर्तमान में इस स्कूल की शैक्षणिक,सांस्कृतिक व अन्य गुणवत्ता में परिवर्तन दिख रहा है, जनभागीदारी समिति का कार्य प्रशसनीय है और स्कूल के जो विकास में कमी है उसे जल्द पूरा किया जाएगा । श्रमिक बाहुल व संसाधनों की कमी के बावजूद प्रति वर्ष इस स्कूल का परिणाम बेहतर रहा ह,ै उम्मीद है आने वाले वर्षों में भी इससे अच्छे परिणाम मिलेंगे ।  मनीष बंछोर ओ एस डी मुख्यमंत्री ने कहा मेरा शुरुवाती शिक्षा इसी शाला से प्रारम्भ हुआ था ये मेरा सौभाग्य है आज मैं इसी स्कूल का अतिथि हूँ । इस स्कूल के विकास में जो भी आवश्यकता होगी उसे मैं आने वाले बजट में शामिल कराने का प्रयास  मुख्यमंत्री से करूँगा । इस दौरान अतिथियों ने स्कूल के बच्चों व कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया। डी कामराजू,पार्षद श्रीमती कृष्णवेणी राजेन्द्र राव, सुनील गोयल ने भी सम्बोधित किया । शाला के प्राचार्य मणिकांत साहू ने शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व आभार शाला जनभागीदारी के अध्यक्ष मुरलीधर ने किया ।

इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में एक से एक मनोरंजक ज्ञानवर्धक छत्तीसगढी,भांगड़ा,लौनी,डांडिया सभी प्रकार के नृत्य प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम का संचालन श्री देवांगन सर व परदेशी राम साहू ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधारमण चौबे, कोटेश्वर राव, हमीद बेग, काली प्रसाद, कन्हैया लाल, हिरालाल सुल्तानपुरी, जावेद भाई, प्रकाशचन्द्र महापात्रा, जनार्दन प्रसाद,नील कण्ठ कौशल्या देवी,अनिता मौर्या,मानसिंग,शंकर राव ,प्रवीण,ज्ञानेश्वर,सन्तोष,आफताब,संजय,किरण शर्मा सहित समस्त शिक्षक ,पालक,व गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे ।

Related Articles

Back to top button