छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग निगम ने लोगों को जागरूक करने अपनाया नया तरीका

दुर्ग ! छत्तीसगढ स्वच्छता जन जागरुकता अभियान का 100 दिन पूरा हो गया। इस अवसर पर संस्था ने स्वच्छता प्रेमियों के लिए एक नया एवं अनोखा अभियान आज से शुरु किया। आने वाले समय में यह प्रयोग सारे छत्तीसगढ के लिए एक प्रेरणा का काम करेगा। लोगों द्वारा तालाबों में कचरा डालने व पूजा सामग्रियों के विसर्जन जनता न करे इसके लिए निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन तथा सभापति राजेश यादव की उपस्थिति में लुचकी तालाब पार क्षेत्र के चारों ओर गाजे-बाजे के साथ बैनर लेके स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लोगों से अपील कर स्वच्छता के प्रति संदेश दिया गया। इस अवसर पर पार्षद मनजीत भाटिया, बीरेन्द्र भारद्वाज, हनुमान मंदिर के संचालक बीरेन्द्र ठाकुर महादेव मंदिर के संचालक राकेश कुमार ताम्रकार, कृष्ण प्रणामी मंदिर के अध्यक्ष धीरेन्द्र बघेली एवं समस्त पदाधिकारी इस दौरान उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छता अभियान के तहत् शहर के समस्त निरस्तारी तालाबों को साफ-सुथरा रखने आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ स्वच्छता जन जागरुकता अभियान के पदाधिकारियों ने आयुक्त सभापति के साथ लुचकी तालाब पार के शौचालय गली, बरगद पेड़, शिव मंदिर व आस-पास बाजे-गाजे व ढोल बजाकर स्थानीय निवासियों के साथ तालाब के चारों ओर घूमें। तालाब पार में निवास करने वालों के अलावा लुचकी तालाब के पास छोट-छोटे व्यवसाय करने वाले व अन्य लोगों का व्यवसाय संचालित होता है। छ0ग0स्वच्छता जन जागरुकता अभियान के पदाधिकारियों ने बाजा बजाकर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरुक किये।

आयुक्त श्री बर्मन ने बताया स्वच्छता जन जागरुकता अभियान में महिला भजन मंडली दुर्ग का विशेष सहयोग मिला। सभी नागरिकों के साथ तालाब के चारों ओर ढोल धमाके एवं स्वच्छता का बोर्ड लिखे हुये वाहन के साथ लोगों काके जागरुक किया गया। आयुक्त श्री बर्मन ने तालाब की स्वच्छता के लिए लोगों द्वारा दिये गये सुझाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने समस्या का यथाशीघ्र समाधान निकालने की व्यवस्था की बात कहे। उन्होंने कहा जल्द से जल्द दुर्ग शहर के सभी तालाबों को स्वच्छ रखने एवं जनता को जागरुक करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button