छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई

17 प्रकरणों में 179 पौवा किया जब्त

भिलाई। पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की। छावनी अनुभाग के अंतर्गत अलग-अलग थानों के 17 प्रकरणों में 179 पौवा शराब भी पुलिस ने जब्त कर  आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

छावनी थाना क्षेत्र में प्रगति नगर केम्प-1 निवासी सतनाम सिंह पिता विक्रम सिंह 50 वर्ष से 16 पौवा, लोकनाथ पिता पुनीत राम साहू 35 वर्ष निवासी शारदा पारा कैम्प-2 एवं सतीश साहू पिता बिसाहू साहू  31 वर्ष शारदा पारा कैम्प-2 से एक-एक पौवा, भिलाई-3 थाना क्षेत्र में भानूपाल पिता ए एंटोनी 55 वर्ष निवासी श्री नगर चरोदा से 15 पौवा, विनोद कुमार बांधे पिता सुरेन्द्र बांधे (24 वर्ष) शीतला पारा दादर से 14 पौवा, खुर्सीपार थाने में रामप्रसाद पिता जेठूराम ( 55 वर्ष) राजेन्द्र नगर से 8 पौवा, राजेश सिंह पिता रामेश्वर सिंह (45 वर्ष), गौतम नगर से 7 पौवा, पुष्पराज पिता बच्चूराम पाठक (48 वर्ष) जोन-3, योगेन्द्र ठाकुर पिता लवकुश (22 वर्ष) तथा बबलू शर्मा पिता लाल बाबू (23 वर्ष) से एक-एक पौवा शराब बरामद किया गया है।

इसी कड़ी में कुम्हारी थाना पुलिस ने घनश्याम भारती पिता द्वारिका भारती (21 वर्ष) निवासी रामपुर चोरहा से 16 पौवा, होमेदास पिता अनिल वैष्णव (39 वर्ष) खदान पारा से 18 पौवा, अमर बेसरा पिता दुआ राम (30 वर्ष), रुपनगर से 30 पौवा, श्याम बेसरा पिता हरि बेसरा (26 वर्ष) उडिय़ा बस्ती से 11 पौवा राजेन्द्र महानंद पिता झाझो (35 वर्ष), उडिय़ा बस्ती से 12 पौवा एवं नंदिनी थाना के मोहरेगा निवासी डिलेश्वर पिता धीरज लाल धीवर (26 वर्ष) से 14 पौवा शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।

Related Articles

Back to top button