खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज से 20 जनवरी तक टाउनशिप के कई क्षेत्रों में नही रहेगी बिजली
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2019-2020 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस कार्य संपादित किये जा रहे हैं। यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 14 जनवरी से 20 जनवरी तक सुबह साढे 9 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेंगी। इस कार्य के कारण 14 जनवरी को सेक्टर-6 एक तिहाई भाग, रशियन काम्प्लेक्स, बीएमडीसी एक फीडर, 15 और 16 जनवरी को जेएलएन हॉस्पिटल, 17 जनवरी को सेक्टर-8 एवं सेक्टर-7 आधा भाग,18 जनवरी को सेक्टर-5, इंदिरा प्लेस एवं 20 जनवरी को सेक्टर-6 एक तिहाई भाग, सेक्टर-2 आधा भाग व सेक्टर-1 में बिजली नही रहेगी।