छत्तीसगढ़

प्लेसमेंट केम्प का आयोजन 15 जनवरी को

प्लेसमेंट केम्प का आयोजन 15 जनवरी को

मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार जिले में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए 15 जनवरी 2020 को सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट केम्प का आयोजन कृषि उपज मंडी परिसर मुंगेली के प्रांगण में अपरान्ह 3 बजे तक किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने आज यहां बताया कि प्लेसमेंट केम्प में निजी नियोजक इडेलक्सि टोकियो लाईफ इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, बिलासपुर के द्वारा बिजनेस मैनेजर एवं एडवाइजर के पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए आवश्यक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता क्रमशः 12 वीं से स्नातक उत्तीर्ण होगी। इसके अलावा एलर्ट सेक्यूरिटी सर्विस रायपुर के द्वारा मार्केटिंग एग्जूकेटिव, सेक्युरिटी गार्ड, सहायक सुपरवाईजर, कारपेंटर एवं कारपेंटर हेल्फर के पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए आवश्यक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं से स्नातकोत्तर तक निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक निर्धारित स्थान, दिनांक एवं समय में समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button