Seoni Double Murder Case: सिवनी दोहरे हत्याकांड का खुलासा.. गांव का कोटवार ने नानी और नाती के साथ ये कांड कर घर में लगाई थी आग

Seoni Double Murder Case: सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी में हुए नानी और नाती की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गांव का कोटवार हत्या का आरोपी निकाला। बरघाट थाने के जमनाखारी खारी गांव का यह पूरा मामला बताया जा रहा है।
Read more: Attack on YouTuber Bhupendra Jogi: मशहूर यूट्यूबर पर जानलेवा हमला, हाथ-पीठ पर आए 40 टांके, बिग बॉस के ओटीटी शो में होना था ऑडिशन
दरअसल, जिला मुख्यालय सिवनी से 25 किलोमीटर दूर बरघाट विधानसभा के पास जमनाखारी गांव में कुछ दिन पहले ही डबल मर्डर से सनसनी फैल गई थी। गांव में कुछ दिन पहले ही देर रात नानी और नाती के मौत से पूरा गांव दहशत में था। बरघाट पुलिस लगातार जांच में लगी हुई थी। आज शिवानी पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके बताया गया कि गांव के ही कोटवार द्वारा नानी और नाथन को मौत के घाट उतारा गया था।
Read more: Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी का देश के युवाओं के नाम संदेश, कहा- 15 अगस्त तक 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर होगी भर्तियां
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच पड़ताल में नशे की हालत पर कोटवार ने यह घिनौनी हरकत की और मौत के घाट उतार दिया। लगातार पुलिस की छानबीन के बाद गांव के ही कोटवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।