छत्तीसगढ़
49 उम्मीदवारों में से अब तक 22 ने दिया चुनावी हिसाब 23 जनवरी तक हिसाब नहीं देने वाले प्रत्याशी, अगला चुनाव नहीं लड़ पाएंगे
49 उम्मीदवारों में से अब तक 22 ने दिया चुनावी हिसाब
23 जनवरी तक हिसाब नहीं देने वाले प्रत्याशी, अगला चुनाव नहीं लड़ पाएंगे
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- जिले की एक मात्र नगरपालिका परिषद के 15 वार्ड पार्षदों के हुए निर्वाचन में 49 उम्मीदवार चुनव मैदान में थे। इनमें से अब तक 22 उम्मीदवारों ने निर्वाचन व्यय का हिसाब-किताब दिया है। शेष 27 प्रत्याशियों ने अपना निर्वाचन खर्च का हिसाब प्रस्तुत नहीं किया है। नगर पालिका परिषद के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक श्री अलोक राय ने अब उम्मीदवारों को नोटिस देने की तैयारी कर ली है। पार्षद पद के लिए लड़ने वाले उम्मीदवार को 23 जनवरी 2020 तक अपना चुनावी खर्च का हिसाब देना होगा। पर्यवेक्षक व्यय श्री आलोक राय ने जानकारी दी कि 23 जनवरी तक पार्षद पद के प्रत्याशियों को निर्वाचन खर्च का हिसाब प्रस्तुत करना है। हिसाब जमा नहीं करने वाले उम्मीदवारों की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। हिसाब नहीं दने वाले ऐसे उम्मीवारों पर राज्य निर्वाचन कार्रवाई करेगा। समय-सीमा में हिसाब प्रस्तुत नहीं करने वाले ऐसे प्रत्याशी अगला चुनाव नहीं लड़ पाएंगे ।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका के पार्षद पदों के निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए चुनाव के दौरान खर्च करने की निर्धारित सीमा तय की थी। इसके अलावा खर्च का हिसाब देने की भी अनिवार्यता थी। उम्मीदवारों ने नया बैंक खाता भी खोला था। जिसमें से उन्हें निर्वाचन व्यय करना था। आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार 23 जनवरी 2020 तक पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को पर्यवेक्षक व्यय के समक्ष व्यय का हिसाब जमा करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के बाद पार्षद पद के लिए उम्मीदवारों की बैठक भी ली थी। जिसमें उन्होंने तय समय-सीमा के पहले हर हाल में खर्च का हिसाब प्रस्तुत करने कहा गया था ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100