छत्तीसगढ़

आईटीआई कवर्धा में मानव सेवा की अनूठी पहल, 31 मई को रक्तदान शिविर

आईटीआई कवर्धा में मानव सेवा की अनूठी पहल, 31 मई को रक्तदान शिविर

कवर्धा, 30 मई 2025। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), कवर्धा में शनिवार 31 मई 2025 को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10 बजे से ग्राम तारो (खैरबना) स्थित आईटीआई परिसर में आयोजित होगा। इस रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय कवर्धा के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं लोगों में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। संस्था द्वारा अधिक से अधिक नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस पुनीत कार्य में भाग लेकर मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि यह शिविर जनहित में आयोजित किया गया है तथा इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि को संस्थान में उपस्थित होकर रक्तदान कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button