उप्र : उपमुख्यमंत्री मौर्य और पाठक ने महंत अवैद्यनाथ को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

लखनऊ, 28 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने बुधवार को गोरक्षपीठ के महंत अवैद्यनाथ की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौर्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, “राष्ट्रधर्म व भारतीय संस्कृति के सजग प्रहरी, पूर्व गोरक्षपीठाधीश्वर एवं पूर्व लोकसभा सदस्य परम पूज्य महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।”
मौर्य ने कहा, “उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, गौ संरक्षण, धार्मिक चेतना और समाजोत्थान को समर्पित रहा। उनका सार्वजनिक जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है।”
उपमुख्यमंत्री पाठक ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रधर्म व भारतीय संस्कृति के सजग प्रहरी, पूर्व लोकसभा सदस्य महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।”
महंत अवैद्यनाथ का जन्म 28 मई 1921 को उत्तराखंड में हुआ था और प्रसिद्ध गोरक्षपीठ के महंत होने के साथ ही वह चार बार लोकसभा और पाँच बार विधानसभा के सदस्य रहे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ ने राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी। 12 सितंबर 2014 को उनका निधन हो गया।
भाषा आनन्द
मनीषा नेत्रपाल
नेत्रपाल