समाधान शिविर सरकार की “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” की सोच को धरातल पर उतारने का सशक्त माध्यम : कौशिक

समाधान शिविर सरकार की “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” की सोच को धरातल पर उतारने का सशक्त माध्यम : कौशिक
बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत पौसरी में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत पौसरी में आयोजित समाधान शिविर में सम्मिलित होकर ग्रामीणजनों से सीधा संवाद किया। शिविर में ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, पेंशन, भूमि संबंधी विवाद, आवास एवं अन्य विषयों से जुड़ी समस्याएँ साझा कीं। संबंधित अधिकारियों एवं विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति में कई मामलों का तत्काल निराकरण किया। शिविर के दौरान पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड तथा किसान भाइयों को कृषि कार्य में सहायक उपकरण जैसे पाइप एवं स्प्रेयर वितरित किए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शासन की योजनाओं से मिल रहे लाभ के प्रति संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री कौशिक ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह शिविर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने और जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु एक सशक्त माध्यम सिद्ध हो रहा है।
यह पहल शासन की “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” की सोच को धरातल पर उतारने का सशक्त उदाहरण है। योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन एवं सीधा लाभ पहुंचाने की दिशा में यह शिविर अत्यंत सफल एवं उपयोगी सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि सीएम विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार का प्रदेशव्यापी अभियान है। यह अभियान न केवल समस्याओं के समाधान तक सीमित है, बल्कि यह सुशासन की संस्कृति को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास आम जनता को शासन की योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी मिल रही है, और उनकी शिकायतों का समयबद्ध निराकरण किया जा रहा है। इससे जनता और प्रशासन के बीच की दूरी कम हुई है और भरोसा मजबूत हुआ है। बिल्हा विधानसभा में चल रहे समाधान शिविर निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ मे जनसेवा का नया अध्याय लिख रहे हैं।उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार प्रदेश सरकार की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें जनता को शासन के केंद्र में रखा गया है। शिविर के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तत्काल पहुँचाया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए।