पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक : बिल्हा विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत पौसरी में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल l

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक : बिल्हा विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत पौसरी में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल l
आज बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत पौसरी में आयोजित समाधान शिविर में सम्मिलित होकर ग्रामीणजनों से सीधा संवाद किया। यह शिविर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने और जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु एक सशक्त माध्यम सिद्ध हो रहा है।
शिविर में ग्रामीण भाई-बहनों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, पेंशन, भूमि संबंधी विवाद, आवास एवं अन्य विषयों से जुड़ी समस्याएँ साझा कीं। संबंधित अधिकारियों एवं विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति में कई मामलों का तत्काल निराकरण किया, जिससे लोगों में संतोष और विश्वास का वातावरण बना।
शिविर के दौरान पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड तथा किसान भाइयों को कृषि कार्य में सहायक उपकरण जैसे पाइप एवं स्प्रेयर वितरित किए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शासन की योजनाओं से मिल रहे लाभ के प्रति संतोष व्यक्त किया।
यह पहल शासन की “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” की सोच को धरातल पर उतारने का सशक्त उदाहरण है। योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन एवं सीधा लाभ पहुंचाने की दिशा में यह शिविर अत्यंत सफल एवं उपयोगी सिद्ध हुआ।