Uncategorized

PM Kisan Yojana Latest News: किसानों के लिए खुशखबरी.. इस दिन जारी हो सकती है 20वीं किस्त की राशि, आज ही कर लें ये 3 काम वरना नहीं मिलेगा योजना का लाभ

PM Kisan Yojana Latest News/Image Credit: IBC24 File

PM Kisan Yojana Latest News: केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य उन्हें आर्थिक रूप से मदद दिलाना है। इन्ही में एक बहुप्रचलित योजना है, जो किसानों को दी जाती है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) है, जिसके तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये रकम तीन किस्तों के माध्यम से सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। अभी तक कुल 19वीं किस्त भेजी जा चुकी है। वहीं, अब 20वीं किस्त का इंतजार है। किस्त की राशि अकाउंट में आने से पहले किसानों को कुछ प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी, वरना खाते में पैसे नहीं आएंगे।

Read More: COVID-19 Cases in India: सावधान..! भारत में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना का नया वेरिएंट, आज फिर सामने आए इतने नए मामले

PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त कब आएगी 

माना जा रहा है कि जून महीने में अगली किस्त की राशि ट्रांसफर की जा सकती है, लेकिन अगर आपने e-KYC, आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक और भू-सत्यापन नहीं किया तो किसान योजना की किस्त अटक सकती है। बता दें कि, लाभार्थियों को 31 मई 2025 तक E-KYC करवाना बहुत जरूरी है।  दरअसल, किसानों को अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी आवश्यक है। आइए जानते हैं कि e-KYC कैसे होगा..

PM Kisan Yojana के लिए e-KYC कैसे करें

  •  e-KYC पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं या फिर नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जा सकते हैं
  • इसके लिए आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।

Read More: Aaj ka Mausam: आज फिर तेज आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना जरूरी

अगर आपने अभी तक अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है तो फटाफट ये काम करवा लें। ताकि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित हो सके। इसके लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आधार कार्ड और पासबुक के साथ आवेदन करना होगा।

भू-सत्यापन भी जरूरी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का लाभ पाने के लिए भू-सत्यापन भी जरूरी है। यदि आप ये काम नहीं करवाते तो ऐसी स्थिति में भी 20वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। दरअसल, भूमि सत्यापन यह सुनिश्चित करता है कि योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों तक पहुंचे जिनके पास खेती योग्य जमीन है। अगर भूमि रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी या अपडेट की कमी पाई जाीती है, तो किस्त का भुगतान रूक सकता है।

Related Articles

Back to top button