Hera Pheri 3: फैंस के लिए खुशखबरी, ‘हेरा फेरी 3’ में फिर होगी परेश रावल की वापसी? कहा- ‘किसी चीज के लिए नेवर कभी नहीं कहना चाहिए’

नई दिल्ली। Hera Pheri 3: बॉलीवुड की मजेदार फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा है। लेकिन जब से परेश रावल ने फिल्म छोड़ी है तब से उनके फैंस के चेहरे पर मासूसी छाई हुई है। बता दें कि, इस फिल्म को अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने परेश रावल को ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने के चलते लीगल नोटिस भेजा है और 25 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। जिसे लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि, परेश रावल इस फिल्म में वापसी करेंगे या नहीं। वहीं इस बीच हाल ही में परेश रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस विषय को लेकर अपने एक्स हैंडल में एक ट्वीट किया था।
इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि, मैं यह बात रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहता हूँ कि हेरा फेरी 3 से अलग होने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। मैं फिर से दोहराता हूँ कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और आस्था रखता हूँ। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म छोड़ने की वजह बताते हुए कहा था कि, मैंने ये फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लगा कि इसका हिस्सा हूं। मैं हमेशा कहता हूं कि किसी भी चीज के लिए नेवर कभी नहीं कहना चाहिए, कोई नहीं बता सकता कि, भविष्य में क्या होने वाला है।’
Hera Pheri 3: बता दें कि, Cape of Good Films ने कहा कि, इस फिल्म के राइट्स के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए थे लेकिन परेश रावल के इस कदम से पूरी टीम नाराज और हैरान है। उनके अचानक बाहर होने को “अनप्रोफेशनल” बताया गया है। उन्होंने बताया कि, यह फिल्म गले का फंदा है। मैं 2007 में विशाल भारद्वाज के पास गया था। जब हेरा फेरी 2 रिलीज हो चुकी थी। मैंने उनसे कहा कि मेरे पास एक फिल्म है। मुझे उसकी इमेज से छुटकारा चाहिए। मैं इसके दलदल में फंसना नहीं चाहता हूं। जिसके जवाब में उन्होंने मुझसे कहा कि, मैं रीमेक नहीं करता हूं। फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि, वे इस फिल्म में वापस आएंगे या नहीं।