Uncategorized
20 Naxalites killed in Encounter: नारायणपुर में करीब 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, बड़े नक्सली कमांडर रुपेश के फंसे होने की संभावना

नारायणपुर: 20 Naxalites killed in Encounter, नारायणपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर DRG जवानों का नक्सल मोर्चे पर बड़ा ऑपरेशन जारी है, सुबह से रुक रुक कर मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही थी, अब करीब 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है। यहां पर बड़े नक्सली कमांडर रुपेश के फंसे होने की संभावना है। एके-47 सहित कई अत्याधुनिक हथियार बरामद होने की जानकारी मिली है।
आपको बता दें कि अभी पूरी संख्या नहीं मिली है, बड़े नक्सली कमांडर संभवतः रूपेश के फंसे होने की खबर है। रूपेश वही है जिसके नाम से नक्सलियों की ओर से लगातार चिट्ठियां आ रही हैं।
खबर पर बने रहें अपडेट की जा रही है
नारायणपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता || LIVE#Narayanpur | #Naxalites | #ChhattisgarhNews
— IBC24 News (@IBC24News) May 21, 2025