CG News: सावधान..! छत्तीसगढ़ में धडल्ले से हो रही ठगी, ऐसे लालच देकर लोगों को फंसा रहे ठग

CG News: बिलासपुर। देश में इन दिनों लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ठग नए-नए तरीके निकालकर न सिर्फ आनलाइन बल्कि आमने-सामने अपनी बातों में फंसाकर भी लोगों को ठग ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ से आज ठगी के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसमें एक बिलासपुर, दूसरा जगदलपुर और तीसरा मामला सूरजपुर से सामने आया है।
Read More: CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें फिर हुई रद्द, परेशानी से बचने के लिए देख लें पूरी लिस्ट
ठगी का आरोपी कामता मेहता गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में ठगी के आरोपी कामता मेहता को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कंपनी खोलने और उसमें नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। 22 लोगों से 9 लाख रुपयो की ठगी की थी। तोरवा थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
Read More: Aaj ka Mausam: आज फिर मेहरबान होगा मौसम.. प्रदेश के इन हिस्सों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, तेज लू का भी अलर्ट जारी
जगदलपुर में 6 लोगों पर FIR दर्ज
इधर, जगदलपुर में हल्दी और मक्का बिक्री के नाम पर 12 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। जगदलपुर के संजय बाजार के व्यापारी जुगतमल एवं मुकेश चांडक ने इस मामले में FIR दर्ज करवाई है। बता दें कि, कोलकाता की कंपनी के डायरेक्टर सहित 6 लोगों पर इस मामले में FIR दर्ज किया गया है। जगदलपुर की कोतवाली थाने में ठगी की शिकायत दर्ज की गई है।
Read More: Pendra Crime News: दो परिवारों के बीच हुआ खुनी संघर्ष, महिला समेत तीन लोग हुए घायल, जांच में जुटी पुलिस
सूरजपुर में ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर में भी पैसा डबल करने के नाम पर 15 लाख की ठगी हुई है। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, आरोपी 3 महीने में पैसा डबल करने का लालच देते थे और लोगों से ठगी कर रहा था। जयनगर पुलिस ने इस मामले की कार्रवाई की है।