छत्तीसगढ़

सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए वचनबद्ध-स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ टेकाम अच्छे समाज के लिए युवा अपनी शक्ति का सही उपयोग करें

सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए वचनबद्ध-स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ टेकाम
अच्छे समाज के लिए युवा अपनी शक्ति का सही उपयोग करें
नारायणपुर, सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- अच्छे समाज के लिए युवा अपनी शक्ति का सही उपयोग करें। स्वामी विवेकानंद का छत्तीसगढ़ से भी नाता रहा है। वे यही रायपुर के बूढ़ापारा में रूके थे। उनके रूकने वाले स्थल को स्मारक के रूप में बनाया जायेगा। रामकृष्ण मिशन आश्रम अबूझमाड़ियों और उनके बच्चों के बेहरत भविष्य के लिए पिछले 34 साल से निरंतर सफल प्रयास कर रहा है। उक्त बातें आज स्वामी विवेकानंद
जयंती पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं अनुसूचित जाति, जनजाति मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नारायणपुर रामकृष्ण मिशन आश्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। उन्हांेने कहा कि यहां का युवा स्वयं पर विश्वास करके आगे बढ़ रहा है और एक अच्छे समाज निर्माण में अपनी सहभागिता निभाने में अपनी शक्ति का भरपूर उपयोग कर रहा है। सरकार कभी उनकी बेहतरी के लिए वचनबद्ध है। डॉ टेकाम ने कहा कि देश में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन को युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर भी प्रकाश डाला। युवाओं से उनकी बातों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आव्ह्ान किया। अतिथियों का बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत राजकीय गीत अरपा पैरी के धार… गीत से की गयी। 
मंत्री डॉ टेकाम ने कहा कि यहां आकर देखने-सुनने को मिला कि आश्रम का काम अबूझमाड़िया बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना और जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। बच्चे यहां से अच्छी तालीम लेकर डाक्टर और इंजीनियर के साथ ही जिलाा और पुलिस प्रशासन में भी सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर के इस ईलाके में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के बच्चे और युवाओं में प्रतिभा छुपी हुई है, बस उसे  निखारने की जरूरत है।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि अबूझमाड़ का सर्वे न होना और वहां के लोगों को जमीन का मालिकाना हक न मिलना के प्रति सरकार के गंभीर है। यहां के आदिवासी, वनवासियों को जमीन का मालिकाना हक मिले, यह सरकार की सोच है। उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर में आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवा अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन करेंगे और अपनी सोच को जनता के सामने पेश करेंगे। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज सुबह रामकृष्ण मिशन आश्रम से सैकड़ों बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। नगरीय क्षेत्र में विवेकानंद जी के प्ररेणादायी संदेश दिये गये। रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर लोगों का दिल जीता। 
कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक श्री चंदन कश्यप ने भी संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के अमेरिका की शिकागों की धर्म संसद में साल 1893 में दिये गये भाषण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत अमेरिकी भाईयों और बहनांे से की। आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद ने स्वागत भाषण करते हुए मंत्री का स्वागत किया। आश्रम की गतिविधियों की जानकारी दी। आभार प्रदर्शन स्वामी कृष्णामृतानंद ने किया। अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, संगठन पदाधिकारी श्री रजनू नेताम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरधर मरकाम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मसराम के अलावा अन्य अधिकारी, शिक्षक-शिक्षकायें, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button