Appointments of corporation boards: निगम-मंडलों की नियुक्तियों में सीएम ने किया संशोधन, अब केदार गुप्ता होंगे अपेक्स बैंक के अध्यक्ष, इन चार नेताओं के दायित्व में बदलाव

रायपुर: Appointments of corporation boards, छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने प्रदेश के चार भाजपा नेताओं की बोर्ड और निगमों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। इनमें केदारनाथ गुप्ता को अब अपेक्स बैंक यानि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक का अध्यक्ष बनाया गया है। उसी तरह श्रीनिवास मद्दी को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रेवरेज कारपोरेशन, चंद्रकांति वर्मा को उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग और शालिनी राजपूत को अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन संसोधनों के आदेश फिलहाल जारी नहीं किए गए हैं, जल्द ही संबंधित विभागों द्वारा आदेश जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि इसके पहले 2 अप्रैल को जारी सूची में शालिनी राजपूत को अध्यक्ष राज्य समाज कल्याण बोर्ड बनाया गया था। इसी तरह चंद्रकांति वर्मा, उपाध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड बनाई गई थीं। केदार नाथ गुप्ता दुग्ध संघ के अध्यक्ष बनाए गए थे। मगर सरकार ने शालिनी, चंद्रकांति और केदार नाथ गुप्ता की नियुक्तियों में संसोधन कर दिया है।
मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार नीचे दिए गए व्यक्तियों की विभिन्न निगमों/मंडलों/आयोगों में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद पर पूर्व में प्रस्तावित नियुक्तियों में संशोधन करते हुए, उन्हें उनके सम्मुख उल्लिखित संबंधित निगम/मंडल/आयोग में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति का अनुमोदन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा दिया गया है।
1. शालिनी राजपूत-अध्यक्ष, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड
2. चन्द्रकान्ति वर्मा-उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग
3. श्रीनिवास मद्दी-अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड रायपुर
4. केदार नाथ गुप्ता-अध्यक्ष, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर
read more: सरकार ने बिजली उपकरणों पर गुणवत्ता आदेश लागू करने की समयसीमा अगले साल मार्च तक बढ़ाई