Bulldozer Action in Ahmedabad: सुबह-सुबह बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप.. 2.5 लाख वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाने का शुरू हुआ ऑपरेशन, देखें वीडियो

Bulldozer Action in Ahmedabad: अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में नगर निगम ने 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए ध्वस्तीकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू किया है। बता दें कि, चंदोला इलाके में आज से दूसरे चरण की अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है, जिसमें 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके मद्देनजर 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है।
अहमदाबाद, गुजरात: वीडियो चंदोला क्षेत्र से है। अहमदाबाद नगर निगम ने 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए ध्वस्तीकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू किया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने कहा- “… आज से दूसरा चरण प्रारंभ हुआ है… सभी वरिष्ठ… pic.twitter.com/vug6FRGIoZ
— IBC24 News (@IBC24News) May 20, 2025
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: वीडियो चंदोला क्षेत्र से है। अहमदाबाद नगर निगम ने 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए ध्वस्तीकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू किया।
(वीडियो ड्रोन से ली गई है) pic.twitter.com/FnHtNgOIKf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने कहा, “… आज से दूसरा चरण प्रारंभ हुआ है… सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मुझे उम्मीद है कि जनता भी हमें सहयोग दे रही है। यह काम बहुत शांति से पूर्ण हो रहा है।” https://t.co/Nyj7bS2Z0d pic.twitter.com/tokBvwLZPQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025
दरअसल, यहां मुख्य रूप से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के रहने की बात सामने आई थी। पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक ने बताया कि, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 स्टेट रिजर्व पुलिस (SRP) टीमें भी तैनात की गई हैं। इसके पहले चरण में 4000 से अधिक अवैध ढांचों को ध्वस्त किया गया था। वहीं, अब बचे हुए अतिक्रमण को हटाने का काम तेजी से शुरू किया गया है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है, लेकिन गुजरात हाई कोर्ट ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी बताते हुए रोक लगाने से इनकार कर दिया था।