छत्तीसगढ़
बिलासपुर : आमागोहान समाधान शिविर में जिला कलेक्टर ने सीएम श्री साय को दी आवेदन के संबंध में जानकारी

Breaking –
बिलासपुर : आमागोहान समाधान शिविर में जिला कलेक्टर ने सीएम श्री साय को दी आवेदन के संबंध में जानकारी
जिला कलेक्टर ने बताया जिले में कुल 2 लाख 10 हजार 83 आवेदन प्राप्त हुए
इनमें 2 लाख 4 हजार 123 मांग एवं 5960 शिकायतें शामिल रहीं
97% मांगों और 93% मांगों का निराकरण किया जा चुका है
ज्यादातर मांगें प्रधानमंत्री आवास योजना, राजस्व संबंधी प्रकरण, शौचालय निर्माण और स्वच्छता, उज्जवला योजना, पेयजल संबंधी रही हैं