मुंगेली

समीक्षा बैठक मे मुख्यमंत्री आये एक्शन मोड़ मे..

समीक्षा बैठक मे मुख्यमंत्री आये एक्शन मोड़ मे

मुंगेली – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिले के प्रवास पर रहे,, जहाँ उन्होंने ने लोरमी जिले के बिजराकछार मे आयोजित सुशासन समाधान शिविर मे शिरकत किया,, एवं हितग्राहियो को चेक, आवास चाबी सहित अन्य सौगाते दी,, लोरमी समाधान शिविर के बाद मुंगेली जिले के आर टीओ भवन, प्रेस क्लब के उद्घाटन सहित कलेक्ट्रेट मे अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली,, जहाँ उनका एक्शन मोड़ नजर आया,, उन्होंने समीक्षा बैठक मे कार्य मे लापरवाही बरतने वाले मुंगेली जल संसाधन विभाग के ईई राजेन्द्र मिश्रा को निलंबित करने निर्देश दिए . जानकारी के मुताबिक उक्त कार्यवाही मनियारी जलाशय वर्ष 2007 से लंबित है। पथरिया जलाशय 2012 से लंबित होने के चलते की गईं है।

:

Related Articles

Back to top button