Uncategorized

Nusrat Faria Arrested News: मशहूर ऐक्ट्रेस नुसरत गिरफ्तार.. एयरपोर्ट से पुलिस ने उठाया, फिल्मों में निभा चुकी है पूर्व PM का किरदार..

Nusrat Faria Arrested News

Nusrat Faria Arrested News: ढाका: बांग्लादेश में लगातार सरकार विरोधी आवाजों को दबाया जा रहा है। सत्तापलट होने के बाद से बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है। इस बीच खबर है कि, बांग्लादेश की पुलिस ने मशहूर अदाकारा नुसरत फारिया को हिरासत में ले लिया है। नुसरत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। वह सरकार विरोधी आन्दोलनों में हिस्सा लेती रही थी।

Read More: अमेरिका के कैलिफोर्निया में बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई

बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम अलो के मुताबिक, 31 साल की अभिनेत्री को थाईलैंड जाते समय इमिग्रेशन चेकिंग पोस्ट पर हिरासत में लिया गया था। नुसरत फारिया के लिए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हत्या के प्रयास के आरोप में दर्ज एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इन्हीं विरोध प्रदर्शनों की वजह से शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और उसके बाद वे भारत चली आई। बड्डा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने प्रोथोम अलो को अभिनेत्री की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

Read Also: नेपाल: ‘सागरमाथा संवाद’ में पर्वतीय पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया गया

Nusrat Faria Arrested News: नुसरत फारिया को 2023 की फिल्म ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में शेख हसीना की भूमिका के लिए काफी पहचान मिली। बांग्लादेश और भारत के ज्वाइंट वेंचर में बनी यह फिल्म दिवंगत इंडियन डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने निर्देशित की थी।

Related Articles

Back to top button