कांकेर पुलिस द्वारा थाना चारामा क्षेत्र की अपहृत बालिका को जिला बस्तर से बरामद किया गया।
कांकेर पुलिस द्वारा थाना चारामा क्षेत्र की अपहृत बालिका को जिला बस्तर से बरामद किया गया।
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कांकेर विनोद कुमार साहू- पुलिस महानिरीक्षक बस्तर श्री पी सुंदरराज, पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर श्री संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री भोजराम पटेल द्वारा बाल हितैषी पुलिसिंग करने तथा अपहृत बालक/बालिकाओं का जल्द से जल्द पता तलाश हेतु टीम बनाकर अभियान चलाकर अधिक से अधिक दस्तयाब करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री कीर्तन राठौर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री तस्लीम आरिफ के मार्गदर्शन में थाना चारामा के अपराध क्रमांक 238/19 धारा 363,323 भा द वी के अपहृता का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश में संदेही के मोबाइल न का काल डिटेल और लोकेशन साइबर सेल कांकेर से प्राप्त कर मुताबिक काल डिटेल के थाना प्रभारी चारामा डी यस देहरी के द्वारा टीम तैयार कर, si हरिशंकर ध्रुव , महिला आरक्षक डीलेस्वरी ठाकुर, आर० रमेश भास्कर को बस्तर रवाना किया गया था। टीम द्वारा लगातार साइबर सेल कांकेर से संपर्क स्थापित कर अपहृता का पता तलाश करने में सफलता प्राप्त किया गया और अपहृता को आरोपी संजीत यादव के कब्जे से बस्तर से बरामद कर दस्तयाब किया गया है और आरोपी संजीत यादव पिता हीरासिंह यादव उम्र 23 वर्ष निवासी तुएगहन थाना चारामा को धारा 363,323, 366,376, ipc 3,4, Pocso act के तहत गिरफ्तार कर विवेचना किया जा रहा है। एवम *थाना बस्तर पुलिस का भी पता तलाश में विशेष योगदान रहा* ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100