Retirement Age Latest News: अब इतने साल तक और नौकरी करेंगे सरकारी कर्मचारी! जल्द मिल सकती है बड़ी सौगात, विभाग ने कैबिनेट को भेजा प्रस्ताव

भोपाल: Retirement Age Latest News मध्यप्रदेश से सरकारी कर्मचारियों के लिए एक राहतभरी खबर आ रही है। आयुष कॉलेजों के डॉक्टरों और शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र अब जल्द ही 65 साल हो सकती है, ठीक वैसे ही जैसे एलोपैथी डॉक्टरों की होती है।
Retirement Age Latest News दरअसल, आयुष विभाग ने इस मुद्दे पर प्रस्ताव तैयार कर लिया है और अब ये कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। अगर सब कुछ सही रहा, तो बहुत जल्द इस फैसले पर मुहर लग सकती है।
इस कदम से उन हज़ारों आयुष डॉक्टरों और शिक्षकों को राहत मिलेगी जो अभी भी काम करते रहना चाहते हैं और जिन्हें हर साल रिटायर कर देना स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ा रहा था।
आपको बता दें कि यह फैसला आयुष डॉक्टरों की लगातार हो रही कमी को देखते हुए लिया गया है। हर साल करीब 15-20 डॉक्टर रिटायर हो जाते हैं, लेकिन उनके मुकाबले नई भर्तियाँ नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में अनुभव रखने वाले डॉक्टरों को कुछ साल और बनाए रखना सरकार के लिए ज़रूरी हो गया है।