छत्तीसगढ़

थाना कोनी के देवनगर महामाया मंदिर के पास की रहने वाली

थाना कोनी के देवनगर महामाया मंदिर के पास की रहने वाली आवेदिका उम्र 21 साल का प्रेम सम्बन्ध वहीँ के रहने वाला संदीप पाड़े के साथ था पिछले दिनों अंतरंग समय का photo video संदीप के द्वारा बनाकर अपने मोबाइल मे रख लिया था उन फोटो -वीडियो को इंस्टाग्राम मे वायरल कर दिया जिसका रिपोर्ट आवेदिका के द्वारा थाना मे दिया गया आवेदन पर संदीप के विरुद्ध धारा 356(2), 67(A), 67(B) IT एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आवेदिका का संदीप से बात ना करने की वजह से और थाने में अपराध पंजीबद्ध होने से संदीप द्वारे आत्मग्लानि में अपने घर के पास आत्महत्या कर लिया जिस पर थाना कोनी में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

Related Articles

Back to top button